"What makes you happy? A large decorated house?" He asked I can live in a small room I will decorate it with Hope aspirations and positivity. For how good is a big house full of despair and negativity? What about your laptop? He said. That is for work... To self sustain, to not expect someone's mercy What about your mobile? he said That is for killing time... I can talk with you the whole day, if only you sit by my side, and indulge my flights of fantasy... Where will you sleep? In your arms in a tight embrace.. That is all the luxury I need.. You for resting my head and your breath to warm me up. What about the weekly restaurant visits? Can you do without those? That is for escaping, I said A simple meal with you is enough to fill me up.. You can live without any luxury? He asked. Who doesn't like luxury? I said 'But try me...' Try me.. I said You will give up in two days, he smirked. Try me.. I said. I am tough and resilient... Try me, I said. What if we are left with nothing...he wondered. We will build more... I said. Just try me.. So you will be happy with nothing? Not nothing... You... If you smile and laugh with me, Hug me and caress me, Rest on my shoulder and let me rest on yours.. Celebrate with me the small pleasures Be free, be hopeful, And believe... Try me... I will be happy.
Tag Archives: Poetry
Brain Freeze?
Dull ache.. I am numb... Strangers, neighbors Friends, family And widespread doom Raging pyre fires Singe me.. Scar me... Fear surges in my veins.. I want to breathe.. But hold my breath To swim through this tide... Hoping to be on the other side Unscathed.. Free.. Alive.. Breathing! But.. The sea breathes Unhindered... And forests sway.. Celebrate birth of a new dawn Sun smiles Moon sighs.. Nature thrives.. I am numb.. Dull ache.. The forever rush, All for nothing.. Time stands still! A faraway voice, Implores.. Pause.. Think.. Acknowledge Pause... . . . Brain-freeze?
Zindagi me nazariye badal gaye hain….
Corona pandemic has forced each of us to rethink what is important in life…
Money or loved ones?
Desire to conquer the world or have another peaceful and free morning…
A Hindi poem for the changing attitude towards life…
ख्वाब बदल गए हैं
मर्जियां बदल गई हैं
जिंदगी को देखने के
अब नज़रिए बदल गए हैं…
कल तक थी आस
नाम की
शोहरत की
पहचान की
दौलत की…
देखते कहां थे हम
कौनसी कली खिली है
कौन मुई चिड़िया चहकी थी
लगे हुए थे एक दौड़ में
आज को भूल, कल की होड़ में
कैसा फिर है अब समय चक्र देखो
नहीं चिंता पैसे की
कपड़े की
ना छप्पन भोग की…
आज बैठे हैं सुन्न
सहमे हुए हाथ जोड़े
आस है तो सिर्फ
एक और सुबह की
एक और लम्हे की
अपनों के संग
गले लगने की
कभी ना बिछड़ ने की
फिर से मिलने की
संग हसने रोने झगड़ने की
पीठ थपथपाने की
रूठने मनाने की
ललक है ज़िन्दगी की…
सच ख्वाब बदल गए हैं
अब नज़रिए बदल गए हैं…
तू मेरा आसमां
This year on Women’s Day, I had written a poem dedicated to men in my life…my husband and father. I forgot to post this poetry on blog but posted on Facebook.
Here it is now:
वो समंदर जहां
मिलता है न आसमां से
उस छोर तक तैर आऊं
चाहती हूं मैं
और हर लहर की तरह
किनारे पर लौट आऊं
चाहती हूं मैं….
वो आकाश जहां
झिलमिला जाते हैं न चांद सितारे
उस नीली छतरी को नाप आऊं
चाहती हूं मैं
और हर पंछी की तरह
घरौंदे पर लौट आऊं
चाहती हूं मैं
वो भीनी सी धूप में
खिल उठती है कली जैसे
यूं ही बरबस महक उठूं
चाहती हूं मैं
ठंडी छांव में फिर तेरी छुप जाऊं
चाहती हूं मैं
तू मेरा आसमां
तू मेरी धरती
तू ही मेरा समंदर
तेरा साथ पाकर
उन्मुक्त जीना
चाहती हूं मैं
Thanks to all those men who are the wind under the wings of their wives, daughters and sisters #internationalwomensday
खतों के सिलसिले
वो मेरा भगवान नहीं
वो मेरा भगवान नहीं जो नन्ही कली का कुचलना यूँ ही गुमसुम देखता है वो मेरा भगवान् नहीं जो बीभत्स दुःकर्मियों यूँ ही हाथ बांधे रक्षा करता है वो मेरा भगवान नहीं यूँ ही जो अधर्म में आँखे मूंदे सोता है कैसा इश्वर है जो खोखले नारों में जीता है? जो बेमतलब प्रथाओं में रमता है? जो निरीह कन्या की पुकार को नहीं सुनता है? कहाँ है वो इश्वर अधर्म मिटाने को जिसने हर युग में जन्म लेने का किया था प्रण कहाँ है वो इश्वर जिसने अत्याचार से रक्षा का दिया था वचन? ऐसा अँधा बहरा गूंगा और अपाहिज वो मेरा भगवान् नहीं
तुम और मैं
तुम और मैं
अब हम बन
नयी राह पर चल पड़े हैं
तेरे सपने मेरे सपने
अब हम बन
नये आसमां में उड़ चले हैं
अब तू अगर राह के कंकर चुन लेगा
तो रोड़ों को मैं भी दूर करूंगी
राह के गड्ढों को तू पाट देगा
तो खायी मैँ भी नाप लूंगी
ताल में नैय्या तैरा लेगा
तो समुन्दर मैं भी पार करूंगी
तेज़ हवा में लौ बुझने न देगा
तो आँधियों से में भी लड़ सकूंगी
मेरे आंखियों के मोती बिखरने न देगा
तो तेरे हर दुःख का नाश करूंगी
अगर देगा तू साथ सदा
तो हर रिश्ता मैं भी निभा रहूंगी
बस हाथ थामे संग रहना
तू देखना
मैं तुझपर कितना प्यार करूंगी
फिर भी..
हर दिन हों लगे चाहे सारे छप्पन भोग,
पर रस-स्वाद ढूँढ़ते हैं वो लोग,
हम तो लगाते अपने प्रभु को,
नमक-सूखी रोटी का भोग,
फिर भी हर दिन थोडा,
मुस्कुरा लेते हैं हम लोग !!
फीके रंग, कपड़ा ढीला या तंग,
इसका करते हैं वो सोग,
पुराने-फटे पिछली होली के
रंगे कपड़ों में,
साल बिता लेते हैं हम लोग,
फिर भी हर दिन थोडा,
मुस्कुरा लेते हैं हम लोग !!
रौशनी के महलों,
ठंडी हवा के झोकों में,
भी निर-निराले उन्हें
लग जाते हैं रोग,
सितारों की चादर तले
सर्द-गर्म हवा को लगा गले,
यूँ ही इश्वर को,
प्यारे हों जाते हैं हम लोग
फिर भी हर दिन थोडा,
मुस्कुरा लेते हैं हम लोग !!
इस रोटी, कपड़ा और मकान
की जंग में ,
हर दिन हारते हैं हम लोग,
फिर भी हर दिन थोडा,
मुस्कुरा लेते हैं हम लोग !!
Yaari Dosti….
अमीरी गरीबी से परे हो
अहं से न घिरी हो
शर्तों में न बंधी हो
जिंदगी के तूफानों से लड
लौ जिसकी न बुझी हो
दोस्ती वो निराली है
नखरे उठाती नखरे दिखाती
उसकी नोंकझोंक ही बडी प्यारी है
गुनगुनी धूप सी
मन हरा कर जाए
दोस्ती तो वही निभाने वाली है
गिनती के ही हों सही
अपने यारों की लेकिन
खासी ऐसी यारी है
Tab Bhi Uljhan Hoti Thi; Ab Bhi Uljhan Hoti Hai