Zindagi me nazariye badal gaye hain….

Corona pandemic has forced each of us to rethink what is important in life…
Money or loved ones?
Desire to conquer the world or have another peaceful and free morning…
A Hindi poem for the changing attitude towards life…

ख्वाब बदल गए हैं
मर्जियां बदल गई हैं
जिंदगी को देखने के
अब नज़रिए बदल गए हैं…

कल तक थी आस
नाम की
शोहरत की
पहचान की
दौलत की…
देखते कहां थे हम
कौनसी कली खिली है
कौन मुई चिड़िया चहकी थी
लगे हुए थे एक दौड़ में
आज को भूल, कल की होड़ में

कैसा फिर है अब समय चक्र देखो
नहीं चिंता पैसे की
कपड़े की
ना छप्पन भोग की…
आज बैठे हैं सुन्न
सहमे हुए हाथ जोड़े
आस है तो सिर्फ
एक और सुबह की
एक और लम्हे की
अपनों के संग
गले लगने की
कभी ना बिछड़ ने की
फिर से मिलने की
संग हसने रोने झगड़ने की
पीठ थपथपाने की
रूठने मनाने की
ललक है ज़िन्दगी की…

सच ख्वाब बदल गए हैं
अब नज़रिए बदल गए हैं…

तू मेरा आसमां


Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers

This year on Women’s Day, I had written a poem dedicated to men in my life…my husband and father. I forgot to post this poetry on blog but posted on Facebook.

Here it is now:

वो समंदर जहां
मिलता है न आसमां से
उस छोर तक तैर आऊं
चाहती हूं मैं
और हर लहर की तरह
किनारे पर लौट आऊं
चाहती हूं मैं….

वो आकाश जहां
झिलमिला जाते हैं न चांद सितारे
उस नीली छतरी को नाप आऊं
चाहती हूं मैं
और हर पंछी की तरह
घरौंदे पर लौट आऊं
चाहती हूं मैं

वो भीनी सी धूप में
खिल उठती है कली जैसे
यूं ही बरबस महक उठूं
चाहती हूं मैं
ठंडी छांव में फिर तेरी छुप जाऊं
चाहती हूं मैं

तू मेरा आसमां
तू मेरी धरती
तू ही मेरा समंदर
तेरा साथ पाकर
उन्मुक्त जीना
चाहती हूं मैं

Thanks to all those men who are the wind under the wings of their wives, daughters and sisters #internationalwomensday

Wakt ka kya hai….

 

वक्त का क्या है
यूँ ही रेत बन
उंगलियों से फिसल जाता है
लाख कर लो मिन्नतें
पलट के नहीं देखता
यूँ ही धोका दे जाता है
ख्वाइशों का क्या है
यूँ ही पंख लगा
हर सू उड़ जाती है
लाख लगो लो लगाम
हाथ नहीं आती
यूँ ही दिल सुलगा जाती हैं
नज़र का क्या है
यूँ ही आवारा बन
दुनिया देख आती है
रस्मों की दे लो लाख दुहाई
अनसुना कर देती है
यूँ ही ललसा जाती है
आग ही है
जो वक्त से लड़ जाती है
शोले कुछ कर गुज़रें
ऐसी हवा चलाती है
ये कर जाए घर तो
यूँ ही दिल तड़पा जाती है
और मोहब्बत ही है
जो वक्त बाँध लेती है
ख्वाइश को राह दिखा देती है
नज़रों को ठिकाना देती है
मुझे और तुझे
बस यूँ ही संभल लेती है