अस ऍम अस करते करते,
थक गयीं उंगलियाँ भी बेचारी….
फोन पर भी रहे सुनते,
अगले पांच दिनों में
आ सकती है आपकी बारी !!
हॉट सीट से जाने कितने ले गए लाभ,
घर बैठे उन्हीं प्रश्नों के हमने दिए जवाब !!
यूँ ही पिछले दस वर्षों से,
जाने कितने जीते हमने पैसे!!
संख्या बनकर रह गए,
आये नहीं हाथ में, वैसे….
घर बैठे जीतो पर तकते रहे हम बाट,
हाय री किस्मत, न मिला कोई जैकपाट !!
फिर भी आस लिए की ,
यदि आया नंबर तो,
कैसे करेंगे अमिताभ जी से बात?
शीशे के सामने,
प्रक्टिस करते रहे दिन-रात !!
अंगूर खट्टे हैं, अब जान कर,
कुछ यूँ बोले मेरे ये…
“अजी, छोड़ो ! क्या काफी नहीं,
है होना एक ही का पति?
अब कौन बनेगा करोडपति?